What are the Rules of Fasting in Navratri? | Shivology
Rules for Fasting in Navratri in Hindi
नवरात्रि व्रत के नियम (Rules for Fasting in Navratri)
माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए अगर आप नवरात्रि व्रत करने का विचार कर रहे है तो आपको नवरात्रि
व्रत के नियमों के बारे में अवश्य जानना चाहिए। आज हम आपको नवरात्रि व्रत के नियम बताने जा रहे
है जिससे आप देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है।
नवरात्रि व्रत में करे इन नियमों का पालन (Rules for Fasting in Navratri in Hindi)
- लहसुन एवं प्याज के सेवन से बचे।
- व्रत के दौरान क्रोध करने से बचना चाहिए।
- कामवासना व बुरे विचारों से दूर रहे।
- देवी का पूजन झूठे मुँह करने से बचे।
- ऊंची आवाज में बात करने या झूठ बोलने से बचे।
- व्रत के दौरान नहाने के साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
Share on Facebook