Avoid Eating these things in Navratri Fast | Shivology

What Not to Eat in Navratri Fast in Hindi

नवरात्रि व्रत में क्या न खाएं? (What Not to Eat During Navratri Fast)

माँ दुर्गा को समर्पित नवरात्रि में अनेक भक्तजन नवरात्रि का उपवास रखते है जो सेहत के लिए
लाभकारी होता है। 9 दिनों तक चलने वाले व्रत में कुछ चीज़ों का सेवन कर सकते है और कुछ का नहीं।
आज हम आपको बताएंगे कि व्रत के दौरान क्या खाने से बचे।

व्रत में इन चीज़ों से करे परहेज़ (What You Should Not Eat in Navratri Fast)

  • व्रत में सामान्य नमक को खाने से बचना चाहिए।
  • नवरात्रि के व्रत में लहसुन और प्याज का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
  • नवरात्रि के दिनों में मांसाहार से दूरी बनानी चाहिए।
  • व्रत में मैदा, आटा, चावल, दाल आदि के सेवन से बचे।
  • हल्दी, हींग, सरसो का तेल, मेथी दाना व गर्म मसाला के प्रयोग से बचे।


Share on Facebook

 

Trending Articles

Contact Us


100% Secured Payment Methods

Shivology

Associated with Major Courier Partners

Shivology

We provide Spiritual Services Worldwide

Spiritual Services in USA, Canada, UK, Germany, Australia, France & many more