Maa Kaalratri | 7th Goddess of Navratri | Shivology
Maa Kaalratri - 7th Goddess of Navratri
माँ कालरात्रि (Maa Kaalratri)
नवशक्ति में सातवां स्वरूप देवी कालरात्रि का है जिनका वर्ण एकदम काला एवं बाल बिखरे हुए हैं। देवी
कालरात्रि को आसुरिक शक्तियों का संहार करने वाली देवी माना जाता है लेकिन इनकी आराधना सदैव
शुभ फल प्रदान करती है।
माँ कालरात्रि की विशेषता (Significance of Maa Kaalratri)
- दुश्मनों एवं विरोधियों का नाश करती है।
- हर तरह की शत्रुबाधा से सुरक्षा प्राप्त होती है।
- साधक को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता हैं।
- भूत, प्रेत, राक्षस एवं नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।
- इनकी पूजा से ग्रह-बाधा का भी समाधान होता हैं।
देवी कालरात्रि पूजन का दिन (Day of Worship)
सातवां नवरात्रि
माता कालरात्रि मंत्र (Maa Kaalratri Mantra)
।। ॐ देवी कालरात्र्यै नम: ।।
अधिपति ग्रह (Governing Planet)
शनि
Share on Facebook