What to do & What not to do in Navratri | Shivology

Navratri me Kya Kare aur Kya na Kare in Hindi

नवरात्रि में क्या करे क्या न करे (Do’s and Don’ts During Sharadiye Navratri)

शारदीय नवरात्रि का आरम्भ 17 अक्टूबर से होने जा रहे है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति देवी दुर्गा के
आशीर्वाद व कृपा प्राप्ति के लिए व्रत व पूजन आदि करते है। हम आपको बताने जा रहे कि नवरात्रि पूजा
व व्रत की सफलता के लिए नवरात्रों के दौरान क्या करे या क्या ना करे।

नवरात्रि के दौरान क्या करे? (What to Do During Navratri)

  • नवरात्रि में प्रतिदिन देवी के मंदिर जाकर ध्यान करना चाहिए।
  • माँ को नवरात्रि में स्वच्छ जल अर्पित करना चाहिए।
  • व्यक्ति को नौ दिनों तक माता का विशेष श्रृंगार करना चाहिए।
  • नवरात्रि में माँ की अखंड ज्योति प्रज्जवलित करनी चाहिए।

नवरात्रि में क्या न करे? (What Not to Do During Navratri)

  • कलश स्थापना के बाद घर को अकेले छोड़ने से बचे।
  • कलह या किसी भी विवाद से दूर रहे।
  • लहसुन और प्याज का सेवन करने से बचे।
  • कामवासना एवं बुरे विचारों से दूरी बनाए रखे।


Share on Facebook

 

Trending Articles

Contact Us


100% Secured Payment Methods

Shivology

Associated with Major Courier Partners

Shivology

We provide Spiritual Services Worldwide

Spiritual Services in USA, Canada, UK, Germany, Australia, France & many more