मनुष्य के जीवन के विकास की यात्रा को देखे तो जब से व्यक्ति ने समाज में रहना शुरू किया है, तब से लेकर आज तक हर व्यक्ति के जीवन की मुख्यतः कुछ मूलभूत जरूरत है, जिसमें से सबसे पहले आती है, खाने के लिए भोजन, धारण करने के लिए कपडा और रहने के लिए घर।
पहले के समय में अधिकतर लोग खेती-बाड़ी करते थे, कच्चे मकानों में रहते थे। उनकी जरूरतें व सुविधाएं सीमित थी और ज्यादातर वस्तु-विनमय (Barter System) चलता था ।
लेकिन जैसे-जैसे सभ्यता, संस्कृति और समाज ने विकास किया तो व्यक्ति को अपनी मूलभूत जरूरत को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता पड़ने लगी रोटी, कपडा, मकान, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुख-सुविधा इत्यादि के लिए।
कुछ व्यक्ति जीवनभर परिश्रम करते है, मेहनत से काम करते है लेकिन उनके पास या तो धन आता नहीं और यदि आ भी जाये तो किसी न किसी कारण से ख़त्म हो जाता है और व्यक्ति हमेशा धन के पीछे ही भागता रहता है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, जब हम इसके कारण को जाने तो यह पता चलता है कि, यदि घर में वास्तुदोष हो तो ऐसी समस्या आती रहती है और कौन-कौन से दोष धन और पैसे की समस्या को बढ़ाते है? उनमें से कुछ मुख्य ये है:
1 घर की उत्तर दिशा, ईशान और पूर्व में दोष हो ,
2 जल को भी वास्तु में धन का प्रतीक माना गया है वो गलत स्थान पर हो,
3 पूर्व और उत्तर दिशा बंद हो और दक्षिण दिशा खुली हुई हो,
4 घर का मुख्यः द्वार दक्षिण दिशा में हो,
5 घर में रसोईघर उत्तर, ईशान में हो,
6 दक्षिण और नैत्रत्य कोण में बोरिंग हो, छत पर पानी की टंकी उत्तर और ईशान में हो,
ऐसी कुछ परिस्थितियों में घर में सदैव धन से सम्बंधित समस्या बनी रहती है जैसे कि:
1 धन या पैसे का न आना, नौकरी छूट जाना, व्यापार में नुकसान होना इत्यादि,
2 किसी को पैसा दिया हो या बाजार में पैसा फंस जाना।
3 जब भी पैसा आये तो किसी न किसी का बीमार पड़ना या बड़े नुकसान से सारा जोड़ा हुआ धन चले जाना।
4 कर्ज़ बढ़ते जाना, हर काम में नुकसान इत्यादि।
यदि आप भी इनमें से किसी वास्तुदोष व समस्या से पीड़ित है तो सबसे पहले चेक करे अपने घर में की इसके पीछे कारण क्या है ?
यदि आपको कोई दोष दिखे तो उसका निवारण अवश्य करे ताकि आपकी सभी समस्याओ का समाधान हो।
किसी अच्छे वास्तुशास्त्री से सलाह ले क्योंकि सबसे पहले ये पता लगे कि समस्या कहाँ है, उसके बाद ही इसका निदान संभव है। आने वाले next article में हम हर दिशा में क्या होने से क्या नुकसान है और उसका समाधान क्या है वो बताएँगे।
यदि आप हमसे वास्तु सलाह लेना चाहते है या कोई वास्तु दोष का निवारण करवाना चाहते है तो आप हमसे दिए हुए नंबर या मेल पर संपर्क कर सकते है।