ऐसा माना जाता हैं की वास्तु शास्त्र का सम्बन्ध सिर्फ घर से होता है। लेकिन यह सच नहीं है वास्तु दोष हमारे कार्यस्थल, ऑफिस और बिजनेस को भी उतना ही प्रभावित करता है जितना घर को करता है।
हमारे व्यापार की सफलता वास्तु शास्त्र पर निर्भर करती है। अगर आप अपने व्यापार में सफलता हासिल करना चाहते है तो ये वास्तु टिप्स आपकी मदद कर सकती है।
- दुकान को साफ करते समय कभी भी कचरा सड़क पर ना डाले और ना ही इसे किसी दूसरी दुकान की ओर डालें। यह व्यापार की बरकत में कमी लाता है। यह कचरा अपनी दुकान के दक्षिण-पश्चिम के कोने में स्थित कचरा पेटी में ही डालें।
- अगर दुकान के निकट स्थित चौराहे, फव्वारे आदि क्षेत्र में कचरा डाला जाता है तो इसका असर उस क्षेत्र की सभी दुकानों की आय परपड़ता है और आय में कमी आती है।
- किसी चौराहे के मध्य या भवन के मध्य का क्षेत्र ब्रह्म क्षेत्र माना गया है। उसे दूषित करने से आपकी आय और स्वास्थ्य दोनों कोहानि पहुँचती है।
- दुकान में सदैव अपना मुख उत्तर अथवा पूर्व की ओर करके बैठना चाहिए। ऐसा करने से ग्राहक मोल-भाव कम करेगा एवं उधारी में भी कमी आती है।
- किसी भी दुकान या शोरूम का मुख्य द्वार दीवार के बीच में होना अच्छा माना जाता है।
- दुकान के अंदर बिक्री का सामान रखने के लिए सैल्फ, अलमारियां, शोकेस और कैश काउंटर आदि को उत्तर-पश्चिम दिशा में बनाना शुभ माना जाता है।
- दुकान के ईशान कोण में मंदिर या इष्टदेव की तस्वीर को लगाया चाहिए। साथ ही इस हिस्से में आप पीने का पानी भी रख सकते है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार बिजली के उपकरणों को रखने या स्विच बोर्ड लगाने के लिए दुकान का दक्षिण-पूर्व हिस्सा सर्वोत्तम माना जाता है।
- ऐसा कहा गया है की दुकान के काउंटर पर खड़े विक्रेता का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर और ग्राहक का मुख दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान या शोरुम का कैशबाक्स दक्षिण और पश्चिम दीवार के सहारे रखना चाहिए।
इन आसान वास्तु टिप्स द्वारा आप अपने बिजनेस को दोगुना कर सकते है।