अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरे जोरों से चल रही हैं। यह आयोजन 22 जनवरी 2024 की दोपहर 12.20 पर होगा और इस दिन राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से की जाएगी। इस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से लोग पहुंचेंगे और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य मेहमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। साथ ही, कई दिग्गज नेता भी समारोह में शिरकत करेंगे इसलिए उस दिन सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होंगे। आइए नज़र डालते हैं राम मंदिर की सुरक्षा पर।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होगी कड़ी सुरक्षा
बनाए गए हैं रेड और येलो जोन:
सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या को कई जोन में बांटा जाएगा। इसी तरह, रेड और येलो जोन पर ड्रोन से नज़र रखी जाएगी।
25 हज़ार जवान होंगे तैनात:
सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसटीएफ और केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपी गई है। इस समारोह की सुरक्षा के लिए 3 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सीआरपीएफ, 9 कंपनी एसएसएफ, 300 पुलिसकर्मी, 47 जवान फायर सर्विस, 38 जवान, 38 जवान एल आई यू, 40 जवान रेडियो पुलिस, दो टीम बम स्क्वायड, एक कमांडो यूनिट पीएसी, एक यूनिट एसटीएफ और एनएसजी कमांडो भी अयोध्या में तैनात रहेंगे।
येलो जोन में आएगा कनक भवन और हनुमानगढ़ी:
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए कनक भवन और हनुमानगढ़ी को येलो जोन में रखा गया है। इन दोनों जगहों की सुरक्षा में 34 सब इंस्पेक्टर, 71 हेड कॉन्स्टेबल, 312 कांस्टेबल लगे होंगे और साथ ही, पूरे इलाके पर सीसीटीवी कैमरों से भी नज़र रखी जाएगी।