सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानियाँ -
सूर्य ग्रहण से होने वाले दुष्प्रभावों को शास्त्रों ने ही नहीं बल्कि सांइस ने भी माना है। सूर्य ग्रहण के समय सभी लोगों को कुछ सावधानियाँ बरतनी होती हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं को विशेषरूप से ग्रहण के दौरान सावधान रहने की आवश्यकता होती हैं ।
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए, सामान्य लोगों को भी ग्रहण नहीं देखना चाहिए।
- यदि संभव हो तो ग्रहण के समय ना सोयें, आप मकान के अंदर टहल सकते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार से ग्रहण की किरणे आप के पास तक नहीं पहुँचनी चाहिए।
- इस समय किसी भी प्रकार का क्लिप या पिन लगा हुआ वस्त्र धारण ना करें और बालों में भी कोई क्लिप या पिन ना लगायें।
- ग्रहण के समय फल, सब्जियाँ या अन्य किसी वस्तु को ना काटें। चाकू, छिलनी, कैंची, सुई इत्यादि का प्रयोग ना करें।
- ऐसा माना जाता है कि यदि ग्रहण के दौरान आप फल को काटते है, तो पैदा होने वाली संतान विकलांग होती हैं।
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण से पहले और बाद में स्नान अवश्य करना चाहिए, ग्रहण के समय स्नान नहीं करना चाहिए।
- इसके बाद गर्भवती को स्वच्छ-ताजा भोजन खाना चाहिए।
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला के कमरे में कपूर जलायें, इससे सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।
- ग्रहण के दौरान संतान गोपाल स्तोत्र, सूर्य स्तोत्र या महामृतुंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।
- ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं अपने पास एक नारियल रखें, जिससे वायुमंडल से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा आपके और आपके शिशु को प्रभावित नहीं कर पाएगी|