Book Shri Yantra Puja at Diwali | Shivology

Shri Yantra Pujan at Diwali | बुक करें श्रीयंत्र पूजा इस दिवाली




Description

धन-समृद्धि की देवी महालक्ष्मी को श्रीयंत्र सबसे प्रिय है और इनकी हर पूजा श्रीयंत्र के बिना अधूरी मानी जाती है।श्रीयंत्र में देवी लक्ष्मी का वास होता है और यहमनुष्य को जीवन में हर प्रकार का सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, शुभता, वैभव देने व दरिद्रता को दूर करने वाला है। यदि देवी लक्ष्मी किसी के घर में स्थायी निवास करती है तो व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुखों का अभाव नहीं हो सकता है। जो व्यक्ति देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहता है उसे श्रीयंत्र की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। श्रीयंत्र की उपासना करने से जीवन के सभी दुखऔरधन समस्याओं का अंत हो जाता हैं।

 

दीवाली: के 5 दिनों का महत्व

दीवाली पांच दिनों का पर्व है जिसमे हर दिन एक विशेष देवी-देवता को समर्पित होता है। इस पर्व के 5 दिनों में क्रमशः धनतेरस, नरकचतुर्दशी या छोटी दीवाली, दीपावली, गोवर्धन, भाईदूज को मनाया जाता है। दीपावली के दौरान काली पूजा, हनुमान पूजा, कुबेर पूजा और यमराज पूजा भी की जाती है।

 

श्रीयंत्र पूजा लाभ

  • लंबे समय से परेशान कर रहे रोगों, दवाई का न लगना और निरंतर बिगड़ते स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए।
  • अकारण ही परिवार या पति-पत्नी में हो रहे कलह, विवाद या तनाव को खत्म करने और प्रेम व सुखमय जीवन के लिए।
  • व्यापार में लगातार हो रहे घाटे, नुकसान और व्यर्थ धन हानि की समस्याओं के अंत और उन्नति, समृद्धि कोप्राप्त करने के लिए।
  • धन का अभाव, आर्थिक तंगी, बढ़ते कर्ज़ से मुक्तिऔरबरकत वधन लाभ के अवसर को बढ़ाने के लिए।
  • संतानहीनता, गर्भधारण, बार-बार गर्भपात होना आदि समस्याओं को दूर करने और एक स्वस्थ संतान की प्राप्ति के लिए।
  • धन, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य, शांति, शुभता औऱ सांसारिक सुखों की प्राप्ति के लिए।
  • जीवन के हर क्षेत्र जैसे करियर, व्यापार, शिक्षा, प्रेम जीवन आदि में सफलता और उन्नति को प्राप्त करने के लिए।
  • घर-परिवार और व्यापार में सदैव लक्ष्मी का वास बनाए रखने के लिए।

 

वैदिक रिवाजों द्वारा श्रीयंत्र पूजा-अनुष्ठान

अपनी धन समस्याओं के समाधान और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए, आप हमसे श्रीयंत्र पूजा संपन्न करवा सकते है। हमारे अनुभवी पंडितों द्वारा श्रीयंत्र पूजा को वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा। श्रीयंत्र अनुष्ठान के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी साझा करनी होगी।

  1. पूरा नाम,
  2. जन्म तिथि,
  3. जन्म स्थान,
  4. जन्म समय,
  5. गौत्र,
  6. पूजा का उद्देश्य

 

श्रीयंत्र पूजा के प्रमुख अंग

  • कलश स्थापना,
  • संकल्प,
  • गणेश पूजा,
  • महालक्ष्मी पूजा,
  • श्रीयंत्र पूजा

श्रीयंत्र पूजा को अनुभवी पंडितों द्वारा पारंपरिक रूप से किया जाता है जिससे भक्त की मनोकामना पूर्ण हो सके। यह पूजा मुख्य रूप से आपके नाम और संकल्प (मनोकामना) को ध्यान में रखते हुए की जाती है। श्रीयंत्र पूजा के संपन्न होने के बाद सिद्ध पूजा प्रसाद प्रयोग विधि सहित आपके दिए पते पर भेज दिया जाता है।

 

All the rituals will be performed under the guidance of Swami Gagan

Shivology