Book Saraswati Puja at Diwali | Shivology

Saraswati Puja at Diwali | बुक करें सरस्वती पूजा इस दिवाली




Description

देवी सरस्वती ज्ञान, बुद्धि, विद्या और कला की देवी है। विश्व का संचालन करने वाली तीन देवियों (माँ पार्वती, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती) में से एक माँ सरस्वती। देवी लक्ष्मी की तरह देवी सरस्वती हमारे जीवन में विद्या, बुद्धि और ज्ञान के महत्व को दर्शाती है। इनके कृपा के बिना मनुष्य शिक्षा, करियर,व्यापार या जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त नही कर सकता है। देवी सरस्वती में मूर्ख व्यक्ति को भी विद्वान बनाने की अपार शक्ति है। माँ सरस्वती की पूजा से ही मनुष्य प्रगति पथ पर आगे बढ़ता है। इनके आशीर्वाद के बिना मनुष्य को नर-वानरों की तरह वनमानुष जैसा जीवन व्यतीत करना पड़ता है।

 

दीवाली: 5 दिन का महत्व

दीवाली पांच दिन का उत्सव है जिसमे हर दिन एक विशेष देवी-देवता की पूजा की जाती है। इस पर्व के 5 दिनों में क्रमशः धनतेरस, नरकचतुर्दशी या छोटी दीवाली, दीवाली, गोवर्धन, भाईदूज को मनाया जाता है। दीपावली के दौरान काली पूजा, हनुमान पूजा, कुबेर पूजा और यमराज पूजा भी की जाती है।

 

सरस्वती पूजा के लाभ

  • शिक्षा में आ रही समस्याओं जैसे पढ़ा हुआ याद ना रहना, मेहनत के बाद असफलता हाथ लगना आदि को दूर करने के लिए।
  • शिक्षा या करियर दोनों में ही ध्यान केंद्रित करने में हो रही समस्या को दूर करने के लिए।
  • जीवन मे आ रहे उतार-चढ़ावों से आगे बढ़ते हुए हर क्षेत्र ने सफलता हासिल करने के लिए।
  • बल,बुद्धि, विद्या, ज्ञान और साहित्य में निपुणता प्राप्त करने के लिए।
  • एकाग्रता को बढ़ाने और मन की शांति को प्राप्त करने के लिए।
  • ग्रह राहु केनकारात्मक प्रभावों को सकारात्मक प्रभावों में परिवर्तित करने के लिए।

 

वैदिक रीति-रिवाजों द्वारा सरस्वती पूजा

देवी सरस्वती शिक्षा और ज्ञान की दाता है और यही मनुष्यों को पशुओँ से अलग बनाती है। हम आपकी तरफ से सरस्वती पूजा को संपन्न कर सकते है। हमारे अनुभवी पंडितों द्वारा वैदिक रीतियों के अनुसार सरस्वती पूजा को किया जाएगा। सरस्वती पूजा को करने के लिए आपको नीचे दी गयी जानकारी हमारे साथ साझा करनी होगी।      

  1. पूरा नाम,
  2. जन्म तिथि,
  3. जन्म स्थान,
  4. जन्म समय,
  5. गौत्र,
  6. पूजा का उद्देश्य

 

सरस्वती पूजा के प्रमुख अंग

  • कलश स्थापना,
  • नवग्रह मंत्र जाप,
  • रूद्र कलश पूजन,
  • ब्रह्मा सरस्वती पूजन,
  • सरस्वती यंत्र पूजन,
  • देवी सरस्वती पूजन

अनुभवी पंडितों द्वारा पारंपरिक रूप से सरस्वती पूजा करवाने से भक्त को भगवान सरस्वती की कृपा और आशीर्वाद मिलता है जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्रदान करती है। यह पूजा मुख्य रूप से आपके नाम और संकल्प (मनोकामना) को ध्यान में रखते हुए की जाती है।सरस्वती पूजा के संपन्न होने के बाद सिद्ध पूजा प्रसाद प्रयोग विधि सहित आपके दिए पते पर भेज दिया जाता है।

All the rituals will be performed under the guidance of Swami Gagan

Shivology