Contact - +91-9773506528
देवी सरस्वती की पूजा साल में दो बार की जाती है। पहली बसंत पंचमी के दिन और दूसरी नवरात्रि के सातवें दिन माँ सरस्वती का आवाहन कर उनकी स्थापना करे और विजयदशमी के दिन माँ की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। देवी सरस्वती को शिक्षा, ज्ञान, बुद्धि, संगीता और कला की देवी कहा जाता है। इनके आशीर्वाद से व्यक्ति को विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है। संगीत के सात स्वर होते है, वह माता सरस्वती के वाणी से उत्पन्न हुए है, इसी कारण इन्हें संगीत की देवी भी कहा जाता है। माँ सरस्वती के कई नाम है, जैसे कि शारदा, शतरूपा, वाणी, वाग्देवी, वागश्वरी आदि नामों से भी जाना जाता है।
दिंनाक/मुहूर्त
इस साल सरस्वती देवी की पूजा 14 अक्टूबर 2018 को संपन्न की जाएगी।
मूल नक्षत्र आवाहन मुहूर्त दोपहर के 03:41 से लेकर शाम के 06:03 तक का है।
पूजा विधि
There are no reviews available.
If you want to consult Swami Gagan related to your Horoscope, Marriage & Relationship Matters or if you are facing any kind of problem, then send your query here to book an Appointment or call on this number +91-9773506528