व्यक्ति को अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पडता है, जिसमें से शादी भी एक बड़ी समस्या है। जैसे शादी में विलंब होना, अच्छा वर ना मिलना, वर- वधू के गुणों का ना मिलना, शादी तय होकर टूट जाना आदि समस्याएं होती है। आज हम आपको इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ विशेष पूजा के बारे में बता रहे है।
भगवान शिव की पूजा
भगवान शिव की पूजा करने से शादी में आ रही समस्याएं जैसे शादी में विलंब होना, उचित वर- वधू का ना मिलना आदि समस्याओं के लिए यह पूजा सर्वोत्तम है। शिव जी की पूजा अर्चना करने से शादी से जुडी अनेक समस्याएं दूर होती है।
शिव पूजा के लाभ
- अगर आपको अपने लडकी/लडके के लिए उचित वर या वधू नहीं मिल रहे है, तो शिव जी की पूजा करने से यह समस्या दूर हो जाती है।
- अगर आपकी शादी में विलंब या कुंडली में किसी प्रकार का दोष है, तो इनकी पूजा करने से इन समस्याओं का अंत हो जाता हैं ।
- इस पूजा को करने से आपको मनचाहे वर या वधू की प्राप्ति होती हैं।
गौरी पूजा
माँ पार्वती को गौरी नाम से भी जाना जाता हैं। यह भगवान शिव की अर्धांगिनी हैं। माँ गौरी अपने भक्तों पर हमेशा कृपा दृष्टि रखती है। उनके समस्त दुखो का नाश करती हैं। साथ ही अपने समस्त भक्तो की इच्छाएं पूरी करती हैं।
गौरी पूजा का लाभ
- गौरी पूजा से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
- गौरी पूजा की मदद से एक उचित जीवनसाथी की तलाश भी समाप्त होती हैं।
- यदि आपकी शादी में देरी हो रही हैं तो गौरी पूजा की मदद से आपकी इस समस्या का भी हल होता है ।
कात्यायनी पूजा
माँ दुर्गा का ही रूप है देवी कात्यायनी। ऐसा कहा जाता है कि यदि कुंवारी कन्याएं माँ कात्यायनी की पूजा करती हैं, तो उनके विवाह का योग जल्दी बन जाता है। कात्यायनी पूजा से आप इनकी कृपा दृष्टि प्राप्त कर सकते है।
कात्यायनी पूजा के लाभ
- कात्यायनी पूजा से शादी में हो रही देरी की समस्या भी दूर होती है।
- अगर आपकी कुडली में किसी प्रकार का दोष है, तो इस पूजा से वह दोष दूर हो जाता है।
अगर आप किसी को प्रेम करते है और उससे शादी करना चाहते है तो कात्यायनी पूजा से आपको मनचाहा वर या वधू की प्राप्ति होती है।