हिंदू पौराणिक ग्रंथों में भगवान कुबेर को यक्षों के राजा और धन के देवता माना गया है। धन और समृद्धि के लिए देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है। माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर दोनों को ही धन के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। वैसे तो हिंदू धर्म में धन और वैभव प्राप्त करने के लिए अनेक हवन किये जाते है है, लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा लाभकारी हवन है श्री लक्ष्मी कुबेर हवन।
इस हवन द्वारा मनुष्य को देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर से धन प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। वैदिक काल से ही इस हवन को बहुत शक्तिशाली माना गया है। अगर आप धन से जुडी समस्याओं जैसे कर्ज का होना या धन का ना रूकना आदि समस्याओं का सामना कर रहे है तो ऐसे में यह हवन बहुत लाभकारी साबित होता है। लक्ष्मी कुबेर हवन को धन, समृद्धि और सफलता के नए रास्ते प्राप्त करने के लिए दिवाली, दशहरा या धनत्रयोदशी दिन सम्पन्न कर सकते है, साथ ही शुक्रा होरा, चतुर्थी, पंचमी, चतुर्दशी या पूर्णिमा तिथि के दिन शुक्रवार को यह हवन सम्पन्न किया जा सकता है।
श्री लक्ष्मी कुबेर हवन के लाभ
- लक्ष्मी कुबेर हवन के माध्यम से जीवन में धन और समृद्धि से जुडी समस्याओं से छूटकारा पाने में मदद मिलती है।
- इस हवन को करवाने से ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि और भौतिक सुख का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- इस हवन द्वारा व्यापार और करियर में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।
- लक्ष्मी कुबेर हवन से व्यक्ति की आय में वृद्धि होती है।
- यह हवन आपके आस-पास मौजूद नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है।
- इस हवन द्वारा आपको सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- यह हवन आपके जीवन में धन, समृद्धि, खुशी और स्थिरता प्रदान करने में मददगार साबित होता है।
अगर आपके जीवन में धन या स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं है, तो आप श्रीलक्ष्मी कुबेर हवन अवश्य करवाएं। इस हवन को करवाने से आपकी सारी बाधाएं दूर हो जाएगी।