श्री गणेश यंत्र
हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सर्वप्रथम पूजनीय माना गया है और साथ ही इन्हें विघ्नहर्ता भी कहते है। भगवान शिव की तरह गणेश जी भी दयालु है तथा इनकी दया दृष्टि प्राप्त करना बेहद आसान है। श्री गणेश यंत्र एक ऐसा चमत्कारी यंत्र है, जिसकी सहायता से व्यक्ति के जीवन में हमेशा गणेश जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है। ऐसा माना जाता है कि श्रीगणेश यंत्र की पूजा करने से व्यक्ति को अपने जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है एवं सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
लाभ
- श्री गणेश यंत्र आपको नए व्यापार में सफलता प्रदान करता है।
- इस यंत्र की पूजा करने से जातक की बुद्धि, एकाग्रता, धन आदि में वृद्धि होती है।
- व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधाएं इस यंत्र की स्थापना करने से दूर हो जाती है।
- इस यंत्र के माध्यम से रोगों से छुटकारा और नवग्रहों के दोष से मुक्ति मिलती है।
ऐसा माना जाता है श्री गणेश यंत्र उस स्थान को पवित्र करता है, जिस स्थान पर इस यंत्र को स्थापित किया जाता है। इस यंत्र को पश्चिम की ओर पूर्व दिशा में लगाना सर्वोत्तम माना गया है। इस यंत्र का प्रभाव सूर्य की बढ़ती किरणों के साथ ओर बढ़ता है। इस यंत्र को अपने घर या कारोबार में स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस यंत्र के सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करने के लिए उचित स्थान पर स्थापित करना आवश्यक है। गलत स्थान पर स्थापित करने से आपको इस यंत्र का लाभ प्राप्त नहीं होगा। श्री गणेश यंत्र को कैसे और कहाँ स्थापित करें? इस यंत्र की अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।