अंक ज्योतिष में अंक 9 के स्वामी ग्रह मंगल है | इस अंक के जातक दृढ़ इच्छाशक्ति वाले, साहसी और थोड़े गुस्सैल होते है | ये तर्क वितर्क करने में बहुत तेज होते है | इस अंक वाले जातक काफी उत्साही, ऊर्जावान एवं चुलबुले स्वभाव के होते हैं। ये शरीर से बलिष्ठ होते है। अपने साहस के कारण ये अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का भी आसानी से सामना कर लेते है | ये मान-सम्मान, मर्यादा व चरित्र पर ज्यादा बल देते हैं। इस अंक के लोग नटखट और विनोद प्रिय होते हैं। हंसना-हंसाना ही इनकी प्रवृत्ति होती है।
ये किसी के अधीन काम करना पसंद नही करते है | ये विपरीत लिंग के लोगो के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते है लेकिन इनके प्रेम सम्बन्ध अधिक समय तक टिक नहीं पाते | इनके पास जमीन जायदाद खूब होती है। इस अंक के लोग अनुशासन प्रिय होते हैं तथा दूसरों से भी अनुशासन रखने की इच्छा करते हैं |