अंक ज्योतिष में 8 अंक का स्वामी ग्रह शनि है | इस अंक के जातक बहुत ही कर्मठ और मेहनती होते है | उन्हे कोई काम दिया जाये वो उसे पूरा दिल लगा के करते है और किसी भी काम को पूरा होने से पहले बीच में ही नहीं छोड़ते | ये आसानी से किसी की सहायता नहीं लेते | ये जो भी कार्य करते है पूरी योजना बना के करते है जिस वजह से इन्हे अधिकतर सब कामो में सफलता प्राप्त होती है हालांकि इनके जीवन में और दूसरे अंको के मुकाबले थोड़ा अधिक ही संघर्ष रहता है |
ये स्वभाव से थोड़े गंभीर और अन्तर्मुखी प्रवृति के होते है| ऐसे व्यक्ति अपने इरादो के पक्के होते है| ये बहुत ही सोच समझ के धन खर्च करते है जिसकी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहती है | इनकी विशेष रूचि गणित, विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, ज्योतिष आदि गुप्त विद्याओ ओर धार्मिक ग्रंथो के अध्ययन में रहती हैं |