शनि देव के चमत्कार
अगर आप पहली बार शिंगणापुर जा रहे है तो यहाँ होने वाले चमत्कार आपको हैरान कर सकते है । आइए जानते है शनि धाम के चमत्कारों के बारे में ।
Ψ तीन हजार की आबादी वाले शिंगणापुर गाँव में किसी भी घर में दरवाजा नहीं है । यहाँ पर कहीं भी कुंडी तथा कड़ी लगाकर ताला नहीं लगाया जाता । इतना ही नहीं, लोग घरो में अलमारी, सूटकेस आदि भी नहीं रखते । ऐसा भगवान शनि की आज्ञा से किया जाता है ।
Ψ लोगो की आस्था है की इस गांव में चोर कभी गलती से भी चोरी नहीं करता । यदि उसने चोरी कर भी ली तो वह चोरी किये हुए सामान को गांव की सीमा से बाहर नहीं लेकर जा सकता है ।
Ψ ऐसी मान्यता है की शनि देव उसे ऐसे जाल में फंसा देते हैं कि वह चोरी की गई वस्तु को गांव से बाहर ले जाने में असमर्थ हो जाता है । यह सिर्फ कहानी नहीं है बल्कि सच है, क्योंकि कुछ चोरों ने ये कुबूल किया है कि वो चोरी करने के बाद गांव के बाहर नहीं जा सके, बस रास्ता भटकते रहे ।
यहाँ के लोग अपना कीमती सामान भी ताले में नहीं रखते क्योंकि उन्हें शनिदेव पर विश्वास है ।