शनि को सभी ग्रहो में प्रमुख माना गया है।
शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में जातक को अपने कर्मो का फल नहीं मिल पाता, दुर्घटनाओं और परेशानियों से उसका जीवन दुखदायी हो जाता है।
ऐसे हालातो में शनि को शांत करवाने के लिए शनि यंत्र का पूजन लाभदायक होता है।
शनि यंत्र को लॉकेट के रूप में भी धारण कर सकतें है।
इसको काली स्याही से भोजपत्र या ताम्रपत्र पर बनवाना लाभकारी सिद्ध होता है।
नीला या काले रंग के फूल अर्पित करते हुए शनि मंत्र "ऊँ शं शनैश्चराय नम" से इस यंत्र की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
शनि यंत्र को स्थापित करने से पूर्व इसको शुद्ध और पवित्र करना जरुरी हैं।
शनि यंत्र सभी लोगों के लिए लाभकारी है।
शनि यंत्र से सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बनता है जिससे सभी दुष्प्रभावों का नाश होता है |
आप हमसे ये प्रोडक्ट खरीद सकते है, ये आपके नाम, जन्मतिथि एवं गोत्र के साथ सिद्ध एवं अभिमंत्रित किया जाएगा |
अन्य जानकारी के लिए आप हमे कॉल या व्हाट्सप्प कर सकते है इस नंबर पर- 9773506528