नवरात्रि पूजा
भारत वर्ष में शारदीय नवरात्रि का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।
नवरात्रि का त्यौहार वर्ष में चार बार आता हैं। नवरात्रि के दौरान हम आदिशक्ति की आराधना करते है। नवरात्रि के दिनों में हम अपने घरों में माँ की स्थापना करते है, साथ ही उनकी पूजा-अर्चना करते है।
नवरात्रि के नौ दिनों में लोग श्रद्धाभाव के साथ माता की पूजा करते हैं। माता को प्रसन्न करने के लिए व्रत या उपवास करते हैं। उपवास का मतलब तप से होता है। जिस भाव से माता की पूजा और उपवास करते है, वैसा ही आपको फल मिलता है।
नवरात्रि पूजा के लाभ
- माँ को प्रसन्न करने के लिए कई लोग निर्जला व्रत करते है। यह व्रत बहुत कठिन होता है, इस व्रत को सभी भक्त नहीं रख पातें हैं। इस व्रत को पूरा करने से माँ प्रसन्न होती है और अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करती है।
- कई लोग माँ को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि में एक लौंग के जोड़े का व्रत करते है। इस व्रत में पूरे दिन में कुछ ना खाकर सिर्फ एक लौंग का जोड़ा खाते है। इस व्रत को करने से घर की हर समस्या दूर हो जाती है।
- नवरात्रि में माँ दुर्गा की पूजा करने से घर में सुख-शांति आती है।
- इन दिनों में माँ की पूजा-अर्चना करने से माँ अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करती है।
- नवरात्रि के दिनों में माँ की आराधना करने से ज्ञान की वृद्धि होती है।
- नवरात्रि के दिनों में कई लोग पूरे दिन में एक बार भोजन करते है। इस व्रत को करने से माँ अपने भक्तों को धन, सम्पत्ति और वैभव का वरदान देती है।
For any information related to Navratri Puja, Puja Products and Puja Vidhi contact us on +91-9773506528.