हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी का त्यौहार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। यह त्यौहार दीपावली से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है, जिसे छोटी दिपावली, रूप चौदस, रूप चतुर्दशी और काली चौदस भी कहा जाता है।
इसे नरक से मुक्ति दिलाने वाला त्यौहार कहा जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षक का वध किया था। इसी वजह से इस दिन को नरक चतुर्दशीकहते है।
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि नित्य काम करके यम तर्पण और शाम के समय दीपदान करनेका बहुत महत्व होता है।
नरक चतुर्दशी के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है। इस चतुर्दशी पर यम देव की पूजा करके अकाल मृत्यु से मुक्ति औरबेहतरस्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते है।
2018 में कब है नरक चतुर्दशी ?
नरक चतुर्दशी का त्यौहार 06 नवंबर 2018 को मनाया जाएगा।
अभ्यंग स्नान मुहूर्त सुबह के 04:53 से लेकर 06:15 तक है।