दीपावली हिंदुओं का बहुत ही ख़ास त्यौहारहोता है। इस दिन विशेष रूप से देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती तथा भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस विशेष पर्व पर हर घर, व्यापार तथा कार्यालय में लक्ष्मी जी की पूजा कर उनका स्वागत किया जाता है।
व्यवसाय में वृद्धि तथा सुख-समृद्धि के साथ अपना कारोबार आगे बढ़ाने के लिए दीपावली के दिन लक्ष्मी जी और गणेशजी की पूजा पूरे विधि विधान के साथ करनी चाहिए।
दीपावलीके अवसर पर ऑफिस और घर में की जाने वालीलक्ष्मी पूजा की विधि में थोड़ा ही अंतर होता है। यह अंतर मात्र वस्तुओं के उपलब्ध होने और ना होने पर ही आधारित है।
पूजा विधि
- दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करने से पहले ऑफिस या व्यवसाय के पूजा स्थल को गंगाजल से छिड़कर शुद्ध कर लें।
- ऑफिस के पूजा स्थल पर एक चौकी रखें और उस चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाना चाहिए।
- इसके बाद माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर उस चौकी पर स्थापित करें और पूजा करते समय मूर्ति का मुख पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।
- देवी-देवता की मूर्ति के सामने जल से भरे एक कलश की स्थापना करें।
- इसके बाद माँ लक्ष्मी और गणेश जी को तिलक लगाएं, साथ में सभी देवी देवताओं को भी तिलक करें।
- माँ लक्ष्मी को फल, फूल, मिठाई, खील, बताशे आदि चढाएं।
- दिवाली की पूजा करते समय 11 छोटे दिए और एक बड़ा दिया जलाएं।
- पूजा सम्पन्न होने के बाद माँ लक्ष्मी और गणेश जी की आरती करें।
- भगवान की आरती करने के बाद प्रसाद का भोग लगाकर और सभी में उस प्रसाद को बाँट दें।