हिंदू धर्म में दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करना बहुत ख़ास माना जाता है। दीपावली पर सभी अपने घरों में विधिपूर्वक माँ लक्ष्मी और भगवानगणेश जी की पूजा करते है, साथ हीपूरे घर को दीयों से रोशन करते है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करने आती है और जिस घर में स्वच्छता तथा शुद्धता होती है, उस घर में माँ लक्ष्मी वास करती है।
शास्त्रों के अनुसार दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन विशेष मुहूर्त में संपन्न की जानी चाहिए। जिसके मुताबिक लक्ष्मी पूजन प्रदोष काल यानि सूर्यास्त के बाद करना चाहिए।
इस दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाना बहुत ही शुभ माना जाता है। घर में सुख-समृद्धि बने रहे और माँ लक्ष्मी स्थिर रहें, इसके लिए दिनभर माँ लक्ष्मी का उपवास रखने के बादरात को माँ लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। माँ लक्ष्मी की पूजा लग्न और मुहूर्तके अनुसारकरनी चाहिए ।
कब है लक्ष्मी पूजा और क्या है शुभ मुहूर्त?
लक्ष्मी पूजा 07 नवंबर 2018 को संपन्न की जाएगी।
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 17:57 से 19:53
प्रदोष काल- 17:27 से 20:06
वृषभ काल- 17:57 से 19:53
अमावस्या तिथि आरंभ- 22:27 (06 नवंबर)
अमावस्या तिथि समाप्त- 21:31 (07 नवंबर)