Narak Chaturdashi 2020: Date, Time & Significance in Hindi | Shivology

Narak Chaturdashi 2020 Complete Information in Hindi

नरक चतुर्दशी 2020 (Narak Chaturdashi 2020)

हिन्दू धर्म में नरक चतुर्दशी का विशेष महत्व है जो दिवाली से एक दिन पहले मनाई जाती है। नरक चतुर्दशी को मुख्य रूप से छोटी दिवाली के दिन मनाया जाता है और इसे नरक चौदस, रूप चौदस और रूप चतुर्दशी भी कहा जाता है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है।

 

नरक चतुर्दशी का महत्व (Significance of Narak Chaturdashi 2020)

  • पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की परंपरा है।
  • नरक चतुर्दशी पर यमराज की पूजा द्वारा अकाल मृत्यु से मुक्ति एवं बेहतर स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है।
  • इस दिन सूर्य उदय से पूर्व स्नान का भी विशेष महत्व है।

 

नरक चतुर्दशी 2020 (Narak Chaturdashi Date 2020)

नरक चतुर्दशी तिथि: 14 नवम्बर 2020, शनिवार

 

नरक चतुर्दशी पूजा मुहूर्त 2020 (Narak Chaturdashi 2020 Puja Muhurat)

अभ्यंग स्नान मुहूर्त: शाम 05:23 बजे से सुबह 06:43

नरक चतुर्दशी के दिन चन्द्रोदय का समय: प्रातःकाल 05:23

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 13 नवम्बर 2020 को शाम 05:59 बजे से।

चतुर्दशी तिथि समाप्त: 14 नवम्बर 2020 को दोपहर 02:17 बजे तक।

 

नरक चतुर्दशी पूजा मंत्र (Narak Chaturdashi Puja Mantra)

।। सितालोष्ठसमायुक्तं संकण्टकदलान्वितम्

हर पापमपामार्ग भ्राम्यमाण: पुन: पुन: ।।


Share on Facebook

 

Trending Articles

Contact Us


100% Secured Payment Methods

Shivology

Associated with Major Courier Partners

Shivology

We provide Spiritual Services Worldwide

Spiritual Services in USA, Canada, UK, Germany, Australia, France & many more