Diwali Puja Vidhi in Hindi | Diwali 2020 | Shubh Deepavali Puja Vidhi

Diwali Puja Vidhi in Hindi

दिवाली पूजा विधि (Diwali 2020 Puja Vidhi)

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा सहित विघ्नहर्ता श्रीगणेश एवं माता सरस्वती की पूजा करने का विधान है। पुराणों के अनुसार कार्तिक अमावस्या की रात में महालक्ष्मी स्वयं धरती पर आती हैं और हर घर में विचरण करती हैं। ऐसे में महालक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से करने पर देवी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

 

दिवाली की पूजा विधि (Diwali 2020 Puja Vidhi)

  • दिवाली पर लक्ष्मी पूजा से पहले घर की साफ-सफाई करके पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
  • घर के प्रवेश द्वार को रंगोली और दीयों से सजाएं।
  • पूजास्थल पर एक चौकी स्थापित करे व उस पर लाल कपड़ा बिछाएं।
  • चौकी पर माँ लक्ष्मी व श्रीगणेश की मूर्ति की स्थापना करे।
  • अब जल से भरा एक कलश चौकी के पास रखें।
  • देवी लक्ष्मी एवं श्रीगणेश की मूर्ति पर तिलक लगाकर दीपक प्रज्जवलित करे।
  • इसके बाद जल, मौली, चावल, फल, गुड़, हल्दी, अबीर-गुलाल आदि अर्पित करें।
  • अब हाथ जोड़कर देवी लक्ष्मी की स्तुति करें।
  • माँ लक्ष्मी सहित माँ सरस्वती, मां काली, श्रीहरि विष्णु व कुबेर देव की पूजा भी विधि विधान से करें।
  • पूरे परिवार को एकत्रित होकर महालक्ष्मी का पूजन करना चाहिए।
  • देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद तिजोरी, बहीखाते एवं व्यापारिक उपकरण की पूजा करें।
  • पूजा के बाद श्रद्धाभाव से ज़रुरतमंद लोगों को मिठाई और दक्षिणा देनी चाहिए।


Share on Facebook

 

Trending Articles

Contact Us


100% Secured Payment Methods

Shivology

Associated with Major Courier Partners

Shivology

We provide Spiritual Services Worldwide

Spiritual Services in USA, Canada, UK, Germany, Australia, France & many more