दिवाली का दिन माँ लक्ष्मी तथा भगवान गणेश की कृपा प्राप्ति के लिए विशेष होता है। इस दिन गणेश-लक्ष्मी की उपासना की जाती है लेकिन दिवाली पर अनजाने में की गई गलतियां आपको इनका सानिध्य प्राप्त करने से वंचित कर सकती है। यहाँ हम आपको बताने जा रहे है कि दिवाली पर क्या करे या ना करे।
1. दिवाली पर प्रवेश द्वार के साथ पूरे घर की साफ़-सफाई करें। इसके बाद मुख्य द्वार पर हल्दी के जल का छिड़काव करे।
2. इस दिन घर के बाहर रंगोली अवश्य बनाएं। यदि रंगोली बनानां संभव नहीं है तो रंगोली का चित्र लाकर लगाएं।
3. दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर जूते और चप्पल बिल्कुल भी नहीं रखें। इस दिन जूते चप्पलों को कहीं छिपाकर रखना चाहिए।
4. दिवाली पर रसोई में झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए क्योंकि इस दिन घर की रसोई में भी दीपक जलाया जाता है।
5. दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के बाद काजल जरूर लगाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
1. दिवाली के दिन पैसा उधार देने से बचे। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।
2. इस दिन काली उड़द, काली मसूर दाल व काले रंग की चीज़ों का सेवन बिल्कुल भी न करें।
3. दिवाली पर भोजन बनाने में लहसुन और प्याज का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
4. दिवाली के दिन झाडू को लात न मारें और न हीं झाडू को खड़ा करके रखना चाहिए।
5. इस दिन पैसों का जुआ खेलने से बचना चाहिए क्योंकि जुआ खेलने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।
100% Secured Payment Methods
Associated with Major Courier Partners
We provide Spiritual Services Worldwide