Bhai Dooj 2020: Date, Time & Significance in Hindi | Shivology

Bhai Dooj 2020 Complete Information in Hindi

भाई दूज 2020 (Bhaidooj 2020)

हिन्दू धर्म में भाई दूज के त्यौहार का विशेष महत्व होता है जो यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता हैं। यह त्यौहार दिवाली के आख़िरी दिन मनाया जाता है। भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। हिन्दू कैलेंडर में भाई दूज कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन पड़ती है।

 

भाई दूज का महत्व (Significance of Bhai Dooj)

  • भाई दूज का पर्व भाई के प्रति बहन के प्रेम और स्नेह को अभिव्यक्त करता है| इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक कर उनकी लम्बी आयु की कामना करती हैं|
  • पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन यमुना जी ने यमदेव को अपने घर पर सत्कारपूर्वक तिलक करके भोजन कराया था। उसी के बाद से भाई दूज का पर्व मनाए जाने लगा।

 

भाई दूज 2020 की तिथि (Bhai Dooj 2020 Date)

वर्ष 2020 में भाई दूज 16 नवंबर दिन सोमवार को मनाया जाएगा।

 

भाई दूज 2020 तिलक मुहूर्त (Bhai Dooj Puja Muhurat 2020)

भाई दूज तिलक का समय: 13:10:03 से 15:18:27 तक

द्वितीया तिथि प्रारम्भ: 16 नवम्बर 2020 को प्रातःकाल 07:06 बजे से।

द्वितीया तिथि समाप्त: 17 नवम्बर 2020 को प्रातःकाल 03:56 बजे तक।


Share on Facebook

 

Trending Articles

Contact Us


100% Secured Payment Methods

Shivology

Associated with Major Courier Partners

Shivology

We provide Spiritual Services Worldwide

Spiritual Services in USA, Canada, UK, Germany, Australia, France & many more