वार्षिक राशिफल 2020 (Yearly Horoscope 2020)
शुभ या अशुभ कैसा होगा आपके लिए वर्ष 2020? नया साल क्या आपके जीवन में लाएगा खुशियों की बहार या फिर खाली रहेंगे आपके हाथ? इन सवालों के जवाब आपको मिलेंगे वार्षिक राशिफल 2020 में। यहां हम आपको 12 राशियों में से बारहवीं राशि मीन का सम्पूर्ण राशिफल प्रदान कर रहे है।
मीन राशि के जातकों की विशेषता (Meen Rashi Characteristics in Hindi)
मीन राशि का स्वामी ग्रह गुरु है। इसे राशि चक्र में बारहवां स्थान प्राप्त है। मीन राशि के व्यक्ति किसी भी तरह के लालच में फंसना पसंद नहीं करते हैं। तर्क-वितर्क की स्थिति में फैसला लेने में असुविधा अनुभव करते हैं। इनकी कार्यक्षमता काफी अच्छी होने की वजह से परिश्रमपूर्वक अपना काम निकलवा लेते हैं। इन्हे कानूनी कार्यों में कई कठिनाइयां रहती हैं। खर्च अनियंत्रण होने के कारण कभी-कभी आर्थिक कष्ट का सामना करते है।
मीन राशिफल 2020 (Meen Rashifal 2020)
आर्थिक जीवन (Financial Life)
- साल 2020 मीन राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी साबित होने वाला है। इस समय यदि आप किसी दीर्घावधि चीज़ों में निवेश करते हैं तो लाभ की संभावना है।
- अगर आपका धन कहीं रुका या फंसा हुआ है तो इस वर्ष वह आपको वापिस मिल सकता है। विदेशी व्यापार से भी आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है।
- इस वर्ष आय के स्रोतों को बढ़ाने के लिए आप निरंतर प्रयास करेंगे जिसमें आपको सफलता भी प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त विदेशी कंपनियों में काम करने वाले जातकों को भी काफी मुनाफा होगा।
करियर-व्यापार (Career & Business)
- मीन राशि के लोगों को साल 2020 में करियर में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। नौकरी-पेशा के लिहाज से नया वर्ष आपके लिए शानदार रहने वाला है।
- मार्च महीने के अंत से लेकर जून तक आपको अपने कार्यक्षेत्र से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। आपको कार्य-व्यवसाय के सिलसिले से घर से दूर भी जाना पड़ सकता है।
- वहीं व्यापार के क्षेत्र से सम्बंधित लोगों को साल के शुरू में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। काम में घाटा होने की वजह से उधारी में वृद्धि हो सकती है। लेकिन अप्रैल के बाद स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।
पारिवारिक जीवन (Family Life)
- वर्ष 2020 की शुरुआत में घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। इस साल में किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी, जिससे मिलने के बाद आपकी यादें ताजा हो सकती हैं।
- इस समय आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी। मार्च के महीने में आप अपने परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। अप्रैल माह में परिवार के सदस्यों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते है।
- अगर माता जी के साथ किसी प्रकार के मतभेद चल रहे हैं तो वे साल के मध्य में समाप्त हों जाएगे। सितंबर में परिवार में तालमेल बनता दिखाई दे रहा है। साल के अंत में माता-पिता के सहयोग से कोई पुराना मसला सुलझ जाएगा।
प्रेम-विवाह (Love & Relationship Life)
- नए साल में आपको प्रेम जीवन में सुधार देखने को मिल सकता हैं। लव पार्टनर आपसे किसी बात पर नाराज हो सकता है तो उसकी नाराजगी साल के पहले महीने में दूर हो सकती है।
- आपको प्रियतम के साथ रोमांस करने का भरपूर अवसर मिलेगा। इसके साथ ही उनसे किसी बात को लेकर विवाद भी हो सकता है।बात को आगे बढ़ाने से बचे। इस बात का विशेष ध्यान रखें।
- साल के अंत में आप व्यस्तता के कारण अपने जीवनसाथी को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। इस समय शादीशुदा लोगों के रिश्ते में थोड़ी चुनौती आने की सम्भावना है।
स्वास्थ्य जीवन (Health Life)
- इस साल मीन राशि के लोगों को सर्तक रहने की आवश्यकता है क्योंकि इस साल आपके स्वास्थ्य में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते है। ऑफिस के तनाव की वजह से आप मानसिक रोग के शिकार हो सकते हैं।
- साल के मध्य पेट के लिए सही नहीं है। इस समय आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है वरना आपको पेट का अल्सर होने की सम्भावना है।
- यदि आप पहले से ही किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं तो संतुलित आहार लें और नियमित योगा और व्यायाम करें। यदि किसी यात्रा पर जाएं तो सेहत को नज़रअंदाज़ न करें।
Read what 2020 has in store for your Horoscope: