श्राद्ध यानि अपने पित्रों एवं पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का भाव।
जिस प्रकार हमें अपने घर के बड़ो की पैतृक संपत्ति का लाभ प्राप्त होता है, एवं उनके द्वारा शुभ-अशुभ कर्मो का फल भी हमको व हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्राप्त होता है।
हमारे शास्त्रों में श्राद्ध एवं पितृ पक्ष का इतना महत्तव है की यदि व्यक्ति सारे वर्ष पूजा पाठ करें, कितने भी दान पुण्य कर ले लेकिन यदि श्राद्ध नहीं किया तो इसका फल प्राप्त नहीं होगा।
विष्णु पुराण में तो यहाँ तक कहा गया है की श्राद्ध कर्म विधि पूर्वक करने से पितृ ही नहीं अपितु देवता भी तृप्त एवं प्रसन्न हो जाते हैं।
श्राद्ध पक्ष के समय की इतनी महिमा हैं की यदि किसी जातक की कुंडली में या परिवार के किसी अन्य सदस्य की कुंडली में पितृ दोष हो तो उचित उपायों के द्वारा यदि पूजा पाठ, दान, पुण्य का कार्य किया जाये तो किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हो जाता है और मनोवांछित फल प्राप्त होता है।
पितृ दोष के कारण जातक को निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है:
- घर परिवार में सदैव कलह बना रहता है,
- किसी भी शुभ कार्य के पूर्व नकारात्मकता का आगमन हो जाता है,
- संतान का न होना या कुल की वृद्धि न होना,
- बार-बार उपाय करने के बाद भी उचित फल का प्राप्त न होना,
- परिवार में शादी-विवाह का न होना या विवाह असफल हो जाना,
- कर्ज का बढ़ना,
- व्यापार चलते-चलते बंद हो जाना,
- घर में दरिद्रता या शोक का माहौल रहना,
- दांपत्य जीवन में कलह होना
- अचानक मृत्यु होना,
- क़ानूनी विवाद आदि में पड़ जाना प्रायः इस प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती हैं।
यदि पितृ पक्ष या श्राद्ध में इन सभी समस्याओं का ऊपर कर लिया जाये तो इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।
तो यदि आपके जीवन में भी ऐसी कोई समस्या आ रही है तो सबसे पहले ये जाने की आपके पूर्वज आपसे नाराज तो नहीं या आपकी कुंडली में पितृ दोष तो नहीं।
और यदि दोष का उपाय करने के बाद भी समस्याओं से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो हमसे अवश्य संपर्क करें ।
हमें भेजे अपना नाम और जन्मतिथि (Birth Details) समय और स्थान के साथ, ज्योतिष विशेषज्ञ स्वामी गगन जी आपकी कुंडली का विश्लेषण करेंगे और आपको उपाय भी बताएँगे। आप स्वामी गगन जी से इस दोष से जुड़ी या निकट भविष्य के बारे में कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं।
तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों से हमसे संपर्क करें और सुझाव और समाधान प्राप्त करें:
- Contact: +919773506528
- Whatsapp: +919773506528
- Email: swamigagan1008@gmail.com