शनिदेव को लोहा प्रिय हैं लेकिन मान्यता है की शनिवार के दिन लोहा नहीं खरीदते हैं।
यदि निजी प्रयोग के लिए शनिवार को लोहा घर में लाया जाये और विधिपूर्वक धारण किया जाये तो शनि प्रसन्न होते हैं।
शनिदेव के अशुभ प्रभावों की शांति के लिए लोहे की अगूंठी धारण की जाती है किन्तु यह लोहे की अगूंठी सामान्य लोहे की नहीं बनती हैं।
घोड़े की नाल को कटवाकर, उसकी गोल छल्लेनुमा अंगूठी बना ली जाती है।
अब इस अंगूठी को गंगाजल और गोमूत्र से धोकर, शनिदेव की पूजा अर्चना करके शनिवार को ही सीधे हाथ की मघ्यमा ऊँगली में धारण किया जाता है।
इस अंगूठी के धारण करने से शनिदेव द्वारा दिए जा रहे कष्ट कम हो जाते हैं।
आप हमसे ये प्रोडक्ट खरीद सकते है, ये आपके नाम, जन्मतिथि एवं गोत्र के साथ सिद्ध एवं अभिमंत्रित किया जाएगा |
अन्य जानकारी के लिए आप हमे कॉल या व्हाट्सप्प कर सकते है इस नंबर पर- 9773506528