क्या है मासिक शिवरात्रि ?
शिवरात्रि हिन्दुओं के मुख्य त्यौहारों में से एक है, जिसे पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वैसे तो वर्ष में एक बार मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है, लेकिन इसके अतिरिक्त भी साल में 12 शिवरात्रि आती है, जो प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की उपासना की जाती है।
क्यों मनाई जाती है मासिक शिवरात्रि ?
हिन्दू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है। प्रत्येक महीने में एक दिन मासिक शिवरात्रि मनाने की परंपरा हैं। ऐसी मान्यता हैं कि मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत करने से हर मुश्किल काम आसानी से हो जाता है। जो भी कन्याएं मनचाहा वर पाना चाहती हैं या फिर जिनके विवाह में किसी भी प्रकार की रुकावटें आ रही हैं, उन्हें मासिक शिवरात्रि का व्रत अवश्य करना चाहिए, जिससे उनकी हर समस्या दूर हो जाती है। शिवपुराण में कहा गया है कि इस दिन जो भी मनुष्य सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा और व्रत करता है उसकी हर इच्छा पूरी हो जाती हैं।
2018 में कब है मासिक शिवरात्रि
09 अगस्त बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि
08 सितंबर शनिवार मासिक शिवरात्रि
07 अक्टूबर रविवार मासिक शिवरात्रि
06 नवंबर सोमवार मासिक शिवरात्रि
05 दिसंबर बुधवार मासिक शिवरात्रि