क्या है एकादशी व्रत ?
हिन्दू पंचाग के अनुसार एकादशी व्रत को बहुत ही शुभ व्रत माना गया है। एकादशी शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘ग्यारह’ । प्रत्येक महीने में दो एकादशी होती हैं जिसमे से एक शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्ण पक्ष के दौरान आती हैं। एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। सनातन धर्म में एकादशी व्रत का महत्व बहुत अधिक होता है।
क्यों मनाया जाता है एकादशी व्रत ?
एकादशी का दिन हिन्दू धर्म में एक ख़ास और पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और साथ ही इस दिन व्रत रखना शुभ माना जाता है। एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी व्रत को करने के विधान का शास्त्रों में वर्णन मिलता है। इस व्रत को करने से मनुष्य की हर इच्छा पूर्ण होती हैं और साथ ही भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। धन, विद्या, पुत्र और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। परिवार में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है इसलिए यह व्रत सर्वश्रेष्ठ और अतिफलदायक है।
2018 में कब है एकादशी व्रत
07 अगस्त (मंगलवार) वैष्णव कामिका एकादशी
21 अगस्त (मंगलवार) देवशयनी एकादशी
06 सितम्बर (गुरुवार) अजा एकादशी
20 सितम्बर (गुरुवार) श्रवण पुत्रदा एकादशी
05 अक्टूबर (शुक्रवार) इंदिरा एकादशी
20 अक्टूबर (शनिवार) परस्व एकादशी
03 नवम्बर (शनिवार) रमा एकादशी
19 नवम्बर (सोमवार) पापांकुशा एकादशी
03 दिसम्बर (सोमवार) उत्पन्न एकादशी
18 दिसम्बर (मंगलवार) देवउत्थाना एकादशी