ॐ
सामान्यतः ऐसा देखा गया है जितने भी लोग अपने जीवन में शीर्ष स्तर पर पहुंचे है उनके यहाँ तक पहुंचने में कुछ ख़ास सूत्र पाए गए है , जैसे की
वो अपने जीवन में जितना महत्त्व अपनी मेहनत व कर्मो को देते है उतना ही महत्त्व वो अध्यात्म व ईश्वर को देते है ।
APJ Abdul Kalam once said:
"God, our creator has stored within our minds and personalities, great potential, strength and ability. Prayer helps us tap and develop these powers."
जीवन में सफलता मिलने के मुख्यतः २ कारण होते है।
1. पहला, हमारा भाग्ये और
2. दूसरा, हमारे कर्म, जो की हम अपने जीवन में करते है,
यह दोनों ही एक दूसरे के पूरक है या साधारण शब्दों में एक ही गाड़ी के २ पहिये है जो की यदि, एक दूसरे का साथ देते हुए एक ही दिशा में आगे बड़े तो जीवन में कोई भी ऐसी मंज़िल नहीं जिसको हम प्राप्त न कर सके।
जरा सोचो, यदि सचिन तेंदुलकर cricket की जगह कुछ और काम करते तो क्या भारत को ऐसा महान cricketer मिलता या वो इतने सफल हो पाते ?
इसका बहुत ही साधारण सा जवाब है, जो ग्रहो की उनकी कुंडली में स्थिति थी उसके अनुसार ही, उससे जुड़ा हुआ ही कार्य रहा और साथ में कर्म भी उसी दिशा में रहा तभी वो जीवन के उस सर्वोच्च स्थान पर पहुंच पाए।
हर व्यक्ति में वहां तक पहुंचने की क्षमता होती है, बस जरूरत है तो उसको पहचानना।
अब प्रश्न ये उठता है , इसको कैसे जाना जाये की क्या उचित है हमारे लिए और क्या नहीं है?
ज्योतिष को हमारे वेदो का नेत्र बोला गया है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति के रूप में , आने वाली दशाओ के माध्यम से हमारे जीवन की दिशा को निर्धारित करता है।
ज्योतिष शास्त्र ही ग्रहों के अनुसार हमारा मार्गदर्शन करता है:
1. क्या करना चाहिए क्या नहीं
2. कौनसा काम हमारे लिए ठीक होगा कौनसा नहीं
3. व्यापार या जीवन में यदि परेशानी आ रही है तो इसका मूल कारण क्या है ?
4. किस प्रकार से हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है ?
5. कौनसे ग्रह है जिसकी वजह हमको परेशानी आ रही है या सफलता नहीं मिल पा रही है
6. कैसे कर सकते है हम मनोवांछित फल की प्राप्ति ?
7. कौनसा रंग , कौनसा नंबर , कौनसी दिशा व कौनसा वार हमारे लिए शुभ या अशुभ है।
ऐसी छोटी छोटी बातो का ध्यान रख कर ही सही दिशा में आगे बढ़ सकते है और सफलता प्राप्त कर सकते है।
जैसा की Film industries, Cricketer & Businessmen के जीवन में देखा गया है की नाम में थोड़ा बदलाव (जैसे एकता कपूर का ""K"" connection), कुछ अंको (numbers) का प्रयोग करने से (सचिन की T-shirt का 10 नंबर), नग (अमिताभ के हाथ में नीलम का धारण) और रुद्राक्ष धारण करने से , पूजा अर्चना करने से जीवन में चमत्कारी रूप से परिवर्तन देखने को मिला
यदि कुंडली में कोई दोष हो तो मंत्र, रत्न दान, स्नान, वास्तु और ध्यान कुंडली के अनुसार उचित मुहूर्त में नियमों का पालन किया जाये तो कोई भी दोष का निवारण किया जा सकता है और मनोवांछित फल को प्राप्त किया जा सकता है।
यदि आप व्यापार या career से सम्बंधित किसी भी परेशानी में है या सफलता पाना चाहते है तो अपनी कुंडली को दिखा कर शास्त्र सम्मत उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है।