Navratri Puja Vidhi in Hindi | Shivology

Navratri Puja Vidhi in Hindi

शारदीय नवरात्रि पूजा विधि (Sharadiye Navratri Puja Vidhi)

शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से प्रारंभ और 25 अक्टूबर को समाप्त होंगे। मां दुर्गा के विधिपूर्वक पूजन
से जीवन में धन, सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। यहां हम आपको शारदीय नवरात्रि पूजा
विधि बताने जा रहे है।

शारदीय नवरात्रि पूजा विधि (Sharadiye Navratri Puja Vidhi in Hindi)

  • ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करे।
  • लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करें।
  • मूर्ति स्थापना के बाद अष्टदल कमल पर कलश स्थापना करें।
  • अब कलश में गंगाजल, सुपारी, हल्दी, चावल व एक सिक्का डालें।
  • अब घी का एक अखंड दीपक जलाए व देवी को तिलक करे।
  • फूल से जल लेकर प्रतिमा और कलश पर छिड़काव करे।
  • इसके बाद माँ पर अक्षत व लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं।
  • अब माँ को पांच प्रकार के फल अर्पित करें।
  • इसके पश्चात मिट्टी के पात्र मे जौं को बो दें।
  • अब गोबर के उपले पर घी डालकर पूजा स्थल में रखे।
  • उस उपले पर कपूर, दो लौंग के जोड़े एवं बताशे अर्पित करें।
  • अंत मे धूप व दीप से आरती करे और माता का भोग लगाए।


Share on Facebook

 

Trending Articles

Contact Us


100% Secured Payment Methods

Shivology

Associated with Major Courier Partners

Shivology

We provide Spiritual Services Worldwide

Spiritual Services in USA, Canada, UK, Germany, Australia, France & many more